गिरिडीह. झाविमो नेता साबिर अहमद खान ने उपायुक्त को आवेदन देकर वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए विभिन्न कार्र्य स्थलों पर अलग से काउंटर खोलने की मांग की है.
श्री खान ने कहा कि खासकर रेलवे आरक्षण बुकिंग काउंटर, कें द्रीय डाक घर, बैंक व बिजली बिल जमा करने को ले अलग अलग काउंटर की मांग की है. इसके अलावा सरकारी व निजी बसों में भी वरिष्ठ नागरिकों व महिलाओं के लिए छह सीट आरक्षित करने की मांग की है.