9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल की तैयारी में जुटा यूनाइटेड फोरम

चित्र परिचय : 30, 31 – यूनाइटेड फोरम की बैठक करते यूनियन के लोग गिरिडीह. सात जनवरी को आहूत राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक सोमवार को इलाहाबाद बैंक परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता विंध्यनाथ ने की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों […]

चित्र परिचय : 30, 31 – यूनाइटेड फोरम की बैठक करते यूनियन के लोग गिरिडीह. सात जनवरी को आहूत राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल को सफल बनाने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की बैठक सोमवार को इलाहाबाद बैंक परिसर में हुई. इसकी अध्यक्षता विंध्यनाथ ने की. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के विरोध में सात जनवरी को देश भर के बैंकों में हड़ताल रहेगी. उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन समझौता प्रत्येक पांच वर्ष पर देय होता है. नौवां वेतन समझौता की अवधि 31.10.12 को समाप्त हो गयी है. जिला संयोजक अशोक कुमार चौरसिया ने कहा कि बैंकों पर काम का बोझ लगातार बढ़ता जा रहा है, परंतु वेतन समझौता को दो वर्षों से लटका कर रखा गया है. बैठक में बैंक ऑफ इंडिया के मुकेश कुमार, राजेंद्र शर्मा, आरके सिन्हा, स्टेट बैंक के पलक चक्रवर्ती, इलाहाबाद बैंक के रामलला झा आदि ने भी अपने विचार रखे और हड़ताल को सफल करने का संकल्प लिया. मौके पर महेश पाठक, ललित कुमार, अजय आनंद, दीपक चौरसिया, जेडी झा, सीपीएस टोप्नो, स्मिता कुमारी, रंजना, शिवानी, संदीप, सौरभ, राहुल, निशांत, रामविलास, विजय सिंह, विजय वर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें