9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मसीही एकता संगति ने किया क्रिसमस मिलन समारोह

सुनाया गया प्रभु यीशु का संदेशचित्र परिचय-18. कार्यक्रम पेश करते मसीही समुदाय के युवक -युवतियां,19. उपस्थित जनसमूहगिरिडीह. शनिवार को मसीही एकता संगति के बैनर तले शशांकबेड़ा में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जहां ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्मोत्वस की खुशियां बांटी. मौके पर कई कार्यक्रम पेश किये […]

सुनाया गया प्रभु यीशु का संदेशचित्र परिचय-18. कार्यक्रम पेश करते मसीही समुदाय के युवक -युवतियां,19. उपस्थित जनसमूहगिरिडीह. शनिवार को मसीही एकता संगति के बैनर तले शशांकबेड़ा में क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में जहां ईसाई समुदाय के लोगों ने प्रभु यीशु के जन्मोत्वस की खुशियां बांटी. मौके पर कई कार्यक्रम पेश किये गये.क्रिसमस मिलन समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि नुनूलाल मरांडी, पास्टर डी डी सुब्बा, जॉन मसीह, पास्टर नीरज मुर्मू, पास्टर अशोक पीटर ने संयुक्त रूप से किया. कानन कुमार किस्कू ने मसीही एकता संगति का परिचय देकर कार्यक्रम का विषय प्रवेश किया. प्रारंभिक प्रार्थना कोलडीहा चर्च के पास्टर डी डी सुब्बा के नेतृत्व में की गयी और उन्होंने प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया. इसके बाद यहां एजी चर्च द्वारा स्वागत गीत समेत फुल गोस्पल चर्च, कोलडीहा चर्च, एजी चर्च, ब्राइड चर्च द्वारा कई कार्यक्रम पेश किये गये. कार्यक्रम का संचालन अविनाश निहार सोरेन व दीपक हांसदा ने किया. मौके पर जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आये मसीही समुदाय के लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें