22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूक्ष्म सिंचाई योजना से खेतों में छायेगी हरियाली

राज्य के सात जिलों के सात प्रखंडों में शुरू की गयी है योजना गिरिडीह : भालको प्रोजेक्ट के गिरिडीह में असफल होने के बाद अब जेएसएलपीएस और ग्रामीण विकास विभाग की सामुदायिक प्रबंधन सूक्ष्म सिंचाई योजना से खेतों में हरियाली छायेगी. इसके लिए नदी के बहते जल को रोककर सोलर सिस्टम से लिफ्ट एरिगेशन के […]

राज्य के सात जिलों के सात प्रखंडों में शुरू की गयी है योजना

गिरिडीह : भालको प्रोजेक्ट के गिरिडीह में असफल होने के बाद अब जेएसएलपीएस और ग्रामीण विकास विभाग की सामुदायिक प्रबंधन सूक्ष्म सिंचाई योजना से खेतों में हरियाली छायेगी. इसके लिए नदी के बहते जल को रोककर सोलर सिस्टम से लिफ्ट एरिगेशन के माध्यम से पानी खेतों तक पहुंचाया जायेगा.
राज्य सरकार की ओर से शुरू की गयी यह योजना राज्य के कुल सात जिलों के सात प्रखंडों में शुरू की गयी है. इन प्रखंडों में गिरिडीह का बेंगाबाद प्रखंड, रांची का अनगड़ा प्रखंड, रामगढ़ का गोला प्रखंड, पलामू का सतबरवा प्रखंड, दुमका का जामा प्रखंड, सिमडेगा का रायडीह प्रखंड और खूंटी जिला का खूंटी प्रखंड शामिल है.
योजना के तहत डीजल पंप व सोलर पंप के सहारे सिंचाई की जानी है. बेंगाबाद प्रखंड में इस योजना को आठ अलग-अलग गांवों के कुल 20 स्थानों पर धरातल पर उतारा जा रहा हैं. इसके लिए वहां स्ट्रक्चर खड़े किये जा चुके हैं. मोटर पंप के लिए भवन बनाये जा चुके हैं. सोलर सिस्टम लगाने के लिए पैनल बैठाया जा चुका हैं. खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइप भी बिछ चुकी है. अब इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. योजना को लेकर किसानों में भारी उत्साह है.
6 से 8 लाख रुपये तक होंगे खर्च : सामुदायिक प्रबंधन सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए विभाग की ओर से करीब 6 से 8 लाख रुपये तक खर्च किये जायेंगे. योजना स्थल पर सोलर सिस्टम के लिए एक पावर हाउस बनाया जायेगा जहां सोलर एनर्जी से करीब 5 हजार वाट बिजली तैयार की जायेगी.
इस बिजली से वहां लगाये जाने वाले मोटर पंप का संचालन किया जायेगा. मोटर पंप से नदी से पानी उठाकर लंबी दूरी तय करते हुए उसे खेतों तक पहुंचाया जायेगा. इस योजना से न्यूनतम 10 एकड़ की भूमि सिंचित होगी. इसकी देखरेख की पूरी जवाबदेही ग्राम स्तर पर गठित जल उपभोक्ता समूह की होगी. समूह में न्यूनतम 10 सदस्य होंगे. विभाग की ओर से इस योजना को चालू कर उसे समूह को सौंप दिया जायेगा. समूह इस योजना को स्थायित्व प्रदान करने के लिए सक्रिय भूमिका अदा करेंगे.
बेंगाबाद में पांच स्थानों पर लगेगा सोलर सिस्टम : बेंगाबाद में शुरू की गयी इस योजना के तहत पिपराटांड़, चानकियारी, ताराटांड़, बरियारपुर, हथबोर, करमूटांड़, जुड़पनियां, बथनबारी, दिघरिया कला, शहरपुरा और महुआर गांव के करीब 20 स्थानों पर इस योजना को धरातल पर उतारा जा रहा है. इन स्थानों में पिपराटांड़, ताराटांड़, महुआर, चानकियारी, दिघरिया कला और शहरपुरा गांव की योजनाओं में सोलर सिस्टम से जलापूर्ति की जायेगी. जबकि शेष स्थानों में डीजल पंप के सहारे जलापूर्ति की व्यवस्था होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें