गिरिडीह : विभिन्न कांडों में फरार चल रहे आरोपियों व वारंटियों की धरपकड़ के लिये शुक्रवार की रात को थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया.
दहेज प्रताड़ना के आरोपी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसकी पुष्टि थाना प्रभारी ने भी की है. बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दहेज प्रताड़ना के प्राथमिक अभियुक्त नया धौड़ा के मो. कलाम के अलावा वारंटी तुरूकडीहा के मिथलेश मल्लाह, झरियागादी के भुचारी यादव एवं किशोर यादव शामिल हैं.