डुमरी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ की घटना
Advertisement
दो घरों से हजारों की चोरी
डुमरी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ की घटना डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ में सोमवार की रात चोरों ने बंद पड़े दो घरों में चोरी की. इस दौरान चोरों ने 20 हजार रुपये नकद समेत आभूषणों पर हाथ साफ किया है. पहली घटना में चोरों ने नावाटांड़ निवासी सरस्वती देवी के बंद दो कमरे […]
डुमरी : डुमरी थाना क्षेत्र के नावाटांड़ में सोमवार की रात चोरों ने बंद पड़े दो घरों में चोरी की. इस दौरान चोरों ने 20 हजार रुपये नकद समेत आभूषणों पर हाथ साफ किया है. पहली घटना में चोरों ने नावाटांड़ निवासी सरस्वती देवी के बंद दो कमरे का ताला तोड़ बीस हजार रुपये नकद समेत दो जोड़ी पायल, चांदी के तीन लॉकेट तथा एक जोड़ा सोने का कर्णफूल और घर में रखे कांसा के बर्तन चुरा लिये.
सरस्वती देवी ने बताया कि सोमवार को वह अपनी बेटी की घर बेको गयी थी. उसकी छोटी पुत्री बगल के ही परिवार के घर रात में सोयी थी. सुबह जब बेटी घर पहुंची तो घर में चोरी का पता चला.
चोरों ने घर से बक्सा उठाकर उसे खेत में फेंक दिया था. वहीं दूसरी घटना में चोरों ने गांव के ही अंजू देवी के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता अपनी बेटी की घर गयी हुई है. इस कारण चोरी गये सामान की जानकारी नहीं मिल पायी है. पीड़ित परिवार ने अब तक इसकी लिखित शिकायत थाना में नहीं की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement