छापेमारी में बरामद किया गया था 100 टन कोयला

गिरिडीह/पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना इलाके के खेताडाबर समेत आसपास में संचालित अवैध कोयला डिपो के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के आवेदन पर मामले थाना क्षेत्र के सिगदारडीह निवासी कनिल सिंह एवं पिंकू सिंह (दोनों पिता मोहन सिंह), खेताडाबर निवासी संजय सिंह (पिता स्व […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 23, 2019 3:29 AM

गिरिडीह/पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना इलाके के खेताडाबर समेत आसपास में संचालित अवैध कोयला डिपो के मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. पीरटांड़ थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार राय के आवेदन पर मामले थाना क्षेत्र के सिगदारडीह निवासी कनिल सिंह एवं पिंकू सिंह (दोनों पिता मोहन सिंह), खेताडाबर निवासी संजय सिंह (पिता स्व शरभु सिंह), मुफस्सिल थाना इलाके के टिकोडीह निवासी सुरेंद्र सिंह, धनबाद के भुईंफोड़ निवासी प्रेम केसरी व हीरापुर निवासी विनोद यादव को अभियुक्त बनाया गया है.

बता दें कि खेताडाबर इलाके में अवैध कोयला डिपो के संचालन की सूचना पर एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने गुरुवार की रात छापामारी कर जंगल के बीच में रखा 50 टन कोयला जब्त किया था. इसके बाद शुक्रवार को भी दिनभर इलाके में छापेमारी चलती रही और विभिन्न स्थानों में जमा 50 टन कोयला बरामद किया गया. इस छापेमारी के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version