8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

250 स्कूलों में लगा था तड़ित चालक, 244 में चोरी

राजधनवार : धनवार के सरकारी व निजी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में अध्ययनरत 47,615 बच्चे महफूज नहीं है. धनवार प्रखंड क्षेत्र के 371 स्कूल में तड़ित चालक नहीं है. जानकारी के अनुसार 250 सरकारी विद्यालयों में तड़ित चालक लगाये गये थे, जिसमें 344 की चोरी हो चुकी है. जबकि सरकारी डाटा में दर्ज 120 निजी […]

राजधनवार : धनवार के सरकारी व निजी प्राथमिक व मध्य विद्यालय में अध्ययनरत 47,615 बच्चे महफूज नहीं है. धनवार प्रखंड क्षेत्र के 371 स्कूल में तड़ित चालक नहीं है. जानकारी के अनुसार 250 सरकारी विद्यालयों में तड़ित चालक लगाये गये थे, जिसमें 344 की चोरी हो चुकी है. जबकि सरकारी डाटा में दर्ज 120 निजी विद्यालयों में आज तक तड़ित चालक लगाया ही नहीं गया है.
जानकारी के अनुसार सरकारी डाटा के अलावा भी धनवार में दर्जनाधिक छोटे-छोटे निजी विद्यालय संचालित हैं. बताते चलें कि धनवार प्रखंड में 257 सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय संचालित हैं, जहां 33,857 बच्चे अध्ययनरत व लगभग एक हजार शिक्षक (पारा शिक्षक सहित) कार्यरत हैं. 257 में से 250 विद्यालयों में तड़ित चालक लगाये गये थे. वर्तमान में मात्र 6 विद्यालयों में ही तड़ित चालक नजर आते हैं. बताया जाता है कि तांबा के कीमती तार के कारण चोरों ने एक-एक कर 244 तड़ित चालक की चोरी कर ली.
यहां सरकारी डाटा में 120 निजी विद्यालय भी संचालित हैं, जिसमें 13,758 बच्चे अध्ययनरत और लगभग 300 निजी शिक्षक कार्यरत हैं. जानकारी के अनुसार निजी विद्यालयों में आज तक तड़ित चालक लगाया ही नहीं गया है. आये दिन वज्रपात से दुर्घटना की खबर आती रहती है, ऐसे में स्कूलों में तड़ित चालक का नहीं होना बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता नजर आ रहा है. बीपीओ दिलीप कुमार साहू ने इस बाबत कहा कि सुरक्षा की दृष्टिकोण से स्कूलों में तड़ित चालक का लगा होना अनिवार्य है.
विभाग ने सभी सरकारी विद्यालयों में लगवाया भी था, लेकिन प्रायः चोरी हो गया जिसकी सूचना विभाग को है और उच्च पदाधिकारी फिर से लगवाने पर विचार भी कर रहे हैं. रही निजी विद्यालयों की बात तो बच्चों के हित में आरटीई का अनुपालन उन्हें भी करना है,लेकिन यहां नहीं हो रहा है जो गलत है. जल्द ही निजी विद्यालय संचालकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया जायेगा और अनुपालन नहीं किये जाने पर जरूरी कार्रवाई को जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें