बेंगाबाद. गिरिडीह-बेंगाबाद मुख्य मार्ग एनएच 114 ए पर बारासोली मोड़ के पास सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी. घटना गुुरुवार रात करीब 10.30 बजे की है. गुरुवार देर शाम को बेंगाबाद के पांडेयबागी टोला निवासी दिनेश रजक(22), चचेरा भाई रंजन रजक (18) और भतीजा अजय रजक (20) बाइक से गिरिडीह गये थे. रात को घर लौटने के दौरान बारासोली मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक होटल के समीप सड़क किनारे पेड़ से जा टकरायी. दिनेश और रंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, वहीं अजय सड़क से दूर फेंका गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दिनेश और रंजन का सिर फट गया था. इधर, घटना के बाद काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. सूचना पर बेंगाबाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और तीनों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया.
जबकि अजय को धनबाद रेफर कर दिया. धनबाद में इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह अजय ने भी दम तोड़ दिया. इधर, घटना की सूचना पर काफी संख्या में बेंगाबाद के पांडेयबागी से परिजन और ग्रामीण सदर अस्पताल पहुंच गये. अस्पताल में परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. शुक्रवार को सदर अस्पताल में दो शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं शाम को अजय का शव धनबाद से पोस्टमार्टम के बाद गिरिडीह पहुंचा.