गढ़वा थाना के करमडीह गांव निवासी चंदन मेहता की पत्नी आरती देवी (35 वर्ष) की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गयी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष के लोगों का बिना अंत्यपरीक्षण कराये शव जलाने के प्रयास का विरोध किया और पुलिस को सूचना देकर शव का अंत्यपरीक्षण कराया. मृतका के पिता दुदुन महतो का आरोप है कि उसकी बेटी के साथ मारपीट कर फिर जहर पिलाकर उसकी हत्या कर दी गयी है. दूदून का आरोप है कि उसकी पुत्री की शादी के कुछ दिन बाद से ही उसका दामाद चंदन मेहता बेटी के साथ मारपीट करता था. वह आरती से शराब पीने के लिए अक्सर पैसे की मांग करता था तथा पैसा नहीं देने पर उसे मारता था. होली के दिन भी शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर उसने आरती के साथ मारपीट की थी. उन्होंने बताया कि जब उन्होंने देखा कि उसकी पुत्री का शव बिना अंत्यपरीक्षण कराये जलाने का प्रयास किया जा रहा है, तो उन्होंने इसकी सूचना गढ़वा थाना को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण कराया. इसके बाद शव को उसके परिजनों को सौंप दिया. इधर मृतका के पिता ने गढ़वा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दी है
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, हत्या का आरोप
संदिग्ध अवस्था में महिला की मौत, हत्या का आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement