नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप
प्रतिनिधि, केतार दुर्गा पूजा के बीच केतार थाना क्षेत्र के पालनगर गांव में नवविवाहिता रेणु देवी की संदिग्ध मौत ने इलाके में शोक और आक्रोश फैलाया. मृतका की शादी 2023 में वकील पासवान से हुई थी. आरोप है कि पति वकील पासवान, सास बिंदा देवी और तीन अन्य महिलाओं ने मारपीट के बाद उसे आत्महत्या का रूप देने के लिए जबरन जहर पिलाया. मृतका के पिता आनंद पासवान ने बताया कि विवाह के बाद से ही उनकी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित किया जाता रहा. गर्भवती रेणु कुछ समय मायके से रह रही थी, लेकिन दो दिन पहले उसे ससुराल लाया गया, जहां अगले ही दिन उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही परिजनों और स्थानीय लोगों में ससुराल के खिलाफ भारी आक्रोश फैल गया. मृतका के शरीर पर कई चोट और कटे के निशान पाये गये. पिता ने केतार थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है. थाना प्रभारी ने न्याय का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
