जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

जयकारों के बीच मां दुर्गा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन

By Akarsh Aniket | October 3, 2025 9:35 PM

भंडरिया. प्रखंड मुख्यालय सहित प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में शांतिपूर्ण माहौल में माता दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. विसर्जन जुलूस में भारी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए और माता रानी के जयकारों से क्षेत्र गूंज उठा. भंडरिया मुख्यालय में उत्तर प्रदेश से आए कलाकारों ने राधा-कृष्ण रासलीला, शिव तांडव और पौराणिक झांकियों का मनोहारी मंचन कर श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया. पूजा में भाईचारे और सामाजिक सौहार्द्र का अद्भुत उदाहरण तब देखने को मिला जब हिंदू-मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ. इसमें भारी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है