29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला आइटीआइ में नामांकन के प्रति रूचि नहीं दिखा रही लड़कियां

महिला आइटीआइ में नामांकन के प्रति रूचि नहीं दिखा रही लड़कियां

गढ़वा जिले में महिलाओं के लिए रोजगार सृजन के उद्देश्य से झारखंड सरकार नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग ने महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) की स्थापना की है. अपने उद्देश्य में सफल नहीं हो पा हो रहा है. महिला आइटीआइ शहर से सटे गढ़वा प्रखंड के कल्याणपुर में वर्ष 2018 में खोला गया है. लेकिन यहां नामांकन बेहद कम होने की वजह से यह बंद होने की स्थिति में है. दो ट्रेड की 48-48 सीटों के एवज में यहां 10-15 नामांकन ही होता है. विदित हो कि झारखंड सरकार इस प्रशिक्षण संस्थान को पीपीपी मोड पर संचालित कर रही है. झारखंड सरकार से एमओयू कर ज्ञानू सिंह एजुकेशनल ट्रस्ट गढ़वा इस आइटीआइ को पीपीपी मोड में संचालित कर रहा है. प्राचार्य से लेकर शिक्षकों की बहाली ट्रस्ट के माध्यम से होती है. लेकिन बीते पांच साल से नामांकन की स्थिति काफी चिंताजनक है. जिसके कारण इसका संचालन सही रूप से नहीं हो पा रहा है. इसलिए सरकार ने महिलाओं को विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण देकर रोजगार देने की जो नीति बनायी थी, वह सफल नहीं हो पा रही है.

दो ट्रेड मिलाकर 96 सीटें हैं महाविद्यालय में

महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कल्याणपुर में दो ट्रेड संचालित होते हैं. इनमें हेयर एंड स्किन केयर एवं कोपा शामिल हैं. दोनों में 48-48 सीटें उपलब्ध हैं. इन दोनों ट्रेड की आधी यानी 24-24 सीटों पर नामांकन नि:शुल्क लिया जाता है. इन सीटों पर सिर्फ पंजियन के लिए 1520 रुपये लिए जाते हैं. वहीं शेष 24-24 सीटों पर पांच हजार रुपये शुल्क निर्धारित है. आइटीआइ में नामांकन के लिए मैट्रिक उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. दोनों कोर्स के लिए सीधे नामांकन लिया जाता है. यह कोर्स एक वर्ष का होता है.

नामांकन हेतु सरकार पोर्टल लांच करती है

महिला आइटीआइ में नामांकन के लिए सरकार ने पोर्टल लॉंच किया है, जिस पर लड़कियां स्वयं जाकर आवेदन कर सकती हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद उन्हें सीधे काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है. काउंसलिंग के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाती है. इन कोर्स को करने वाली लड़कियां अगर खुद चाहे, तो स्वरोजगार भी कर सकती हैं. इसके लिए श्रम नियोजन विभाग के द्वारा उन्हें बिना ब्याज के एकमुश्त राशि उपलब्ध करायी जाती है. इस साल 15 मई से ही नामांकन पोर्टल खोल दिया गया है, जो 9 जून तक खुला रहेगा.

जानकारी का अभाव है : प्राचार्य

इस संबंध में महाविद्यालय की प्राचार्य रूपवंती कुमारी ने बताया कि शहर से नजदीक इस महाविद्यालय के संबंध में अभी बहुत से लोगों की जानकारी ही नहीं है. इसलिए बहुत कम लोग नामांकन ले पाते हैं. जो छात्राएं आइटीआइ पास कर चुकी हैं, उनमें कई लोग आज रोजगार कर रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें