Advertisement
राम पूरे विश्व के लिए आदर्श हैं : सत्येंद्रनाथ
श्रीरामनवमी के अवसर पर सभी अखाड़ों से जुलूस झांकी व रथ निकला देर रात तक जय श्रीराम जय हनुमान का गूंजता रहा नारा रामलला कुटी में पहुंचकर हुआ जुलूस का समापन गढ़वा : गढ़वा जिले में बुधवार को देर शाम तक श्रीरामनवमी का जुलूस पूरे गाजे-बाजे के साथ उत्साहपूर्वक निकाला गया. जिला मुख्यालय में देर […]
श्रीरामनवमी के अवसर पर सभी अखाड़ों से जुलूस झांकी व रथ निकला
देर रात तक जय श्रीराम जय हनुमान का गूंजता रहा नारा
रामलला कुटी में पहुंचकर हुआ जुलूस का समापन
गढ़वा : गढ़वा जिले में बुधवार को देर शाम तक श्रीरामनवमी का जुलूस पूरे गाजे-बाजे के साथ उत्साहपूर्वक निकाला गया. जिला मुख्यालय में देर रात तक विभिन्न अखाड़ों से जुलूस निकाला जाता रहा. जयश्री राम, जय हनुमान एवं रामजी की सेना चली…जैसे जोशीले गीत व जयघोष के साथ निकाले गये इस जुलूस से पूरा वातावरण राममय बन गया था. इस अवसर पर करीब दो दर्जन झांकियां एवं रथ निकाले गये. जुलूस का समापन रामलला कुटी में पहुंच कर किया गया़ विभिन्न अखाड़ों से निकाले गये जुलूस, झांकी व रथ का मिलान रंका मोड़ पर इंदिरा गांधी पार्क के पास किया गया, जहां श्रीरामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के मंच से सभी जुलूस और झांकियों का स्वागत किया गया़
इस दौरान जुलूस, झांकी व रथ के लिए अखाड़ों को पुरस्कृत भी किया गया़ मंच पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा, एसपी आलोक सहित विभिन्न पदाधिकारी, नेता व सामाजिक व धार्मिक संगठनों के लोग मौजूद थे़ इस अवसर पर विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि गढ़वा में शुरू से ही रामनवमी पर्व आदर्श के रूप में सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की परंपरा रही है़ यही गढ़वा की पहचान है़ उन्होंने कहा कि हमें इस मौके पर भगवान राम के आदर्शों को अपनाने की जरूरत है़ वे पूरे विश्व के आदर्श हैं. इस मौके पर उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाना गढ़वा की अच्छी परंपरा है़ आनेवाले समय में गढ़वा पूरे राज्य का मिसाल बनेगा़
उन्होंने कहा कि भगवान राम हमसबों के आदर्श हैं. उनके चरित्र को हमें अपने जीवन में उतारना चाहिए. समारोह में एसपी आलोक ने कहा कि गढ़वा में इतने बड़े आयोजन को देख कर वे काफी प्रभावित हैं. इस मौके पर डीडीसी जगत नारायण प्रसाद, डीपीओ अरुण द्विवेदी, नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी, नप उपाध्यक्ष अनिल पांडेय, आइएमए के जिलाध्यक्ष डॉ यासीन अंसारी, गढ़वा के सदर मदनी खान, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी, सुभाष प्रसाद केसरी, विजय कुमार केसरी, झाविमो जिलाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि संतोष केसरी, चेंबर अध्यक्ष बबलू पटवा, डॉ पतंजिल केसरी, कृत्यानंद श्रीवास्तव, वार्ड पार्षद रानी सोनी आदि ने भी विचार व्यक्त किये़ श्रीरामनवमी पूजा महासमिति जेनरल के अध्यक्ष मुरली श्याम सोनी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी कंचन साहू ने किया़ धन्यवाद ज्ञापन प्रो आशीष कुमार वैद्य ने किया़ मौके पर एएसपी सदन कुमार, एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, भाजपा नेता ओमप्रकाश तिवारी, ब्रजेश उपाध्याय,समिति के उपाध्यक्ष उमेश कश्यप, कोषाध्यक्ष कमलकिशोर चौबे, संगठन मंत्री पिंटू कुमार ओला,संजीव कुमार दुबे, सूरज सिंह, रोहित कुमार, छोटू कुमार, लक्की कुमार, मनीष कमलापुरी सहित समिति के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे़
गढ़वा. श्रीरामनवमी के अवसर पर गढ़वा में निकाले गये जुलूस, झांकी व रथ को श्रीरामनवमी पूजा महासमिति जेनरल की ओर से पुरस्कृत किया गया़ इस अवसर पर करीब दो दर्जन अखाड़ों से जुलूस निकले थे़ इसमें रथ के लिए मां भवानी संघ को प्रथम, महाराणा प्रताप अखाड़ा मेन रोड को द्वितीय तथा गढ़देवी अखाड़ा को तृतीय पुरस्कार दिया गया़
जबकि झांकी में व्यवसायिक संघ अग्रवाल मुहल्ला को प्रथम, दिगंबर अखाड़ा निमिया स्थान को द्वितीय तथा बजरंग अखाड़ा एवं जय भवानी अखाड़ा नगवां को तृतीय पुरस्कार दिया गया़ इसी तरह जुलूस में महाराणा प्रताप अखाड़ा मेन रोड को प्रथम, दिगंबर अखाड़ा निमिया स्थान को द्वितीय तथा संपूर्ण हिंदू संघ चिनिया रोड को तृतीय पुरस्कार दिया गया़
समारोह में स्टॉल को भी पुरस्कृत किया गया़ रामनवमी के अवसर पर गढ़वा शहर में रामभक्तों के लिए हिंदू व मुसलिम संगठनों द्वारा खाने-पीने, अल्पाहार व शीतल पेय पदार्थ से संबंधित 17 स्टॉल लगाये गये थे़ इसमें युवा शक्ति संघ गोविंद उवि मोड़ को प्रथम, मुसलिम युवा मंच मझिआंव मोड़ व झुग्गी-झोपड़ी दुकानदार संघ को द्वितीय तथा महाराणा प्रताप अखाड़ा मेन रोड एवं हिंदू मुसलिम समन्वय समिति संघ रंका मोड़ को तृतीय पुरस्कार दिया गया़
पुरस्कार के लिए आठ सदस्यीय चयन समिति बनायी गयी थी़ इसमें गढ़वा अंचलाधिकारी बैजनाथ कामती, विनोद पाठक, विजय केसरी, प्रो उमेश सहाय, कमर सफदर, डॉ पतंजलि केसरी, नीरज श्रीधर एवं विजय पांडेय के नाम शामिल हैं. इसके पूर्व महासमिति के अध्यक्ष मुरली श्याम सोनी ने सभी अखाड़ों एवं मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया़ पुरस्कार के रूप में शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया़ विधायक सत्येंद्रनाथ तिवारी, डीसी डॉ नेहा अरोड़ा, एसपी आलोक सहित अन्य अतिथियों ने पुरस्कार वितरण किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement