Advertisement
अनुपस्थित पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण
मेराल : प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद चौबे की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में की गयी़ इसमें उत्पाद विभाग, खनन विभाग व वन विभाग के किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में एनएच-75 के […]
मेराल : प्रखंड बीस सूत्री की बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष प्रमोद चौबे की अध्यक्षता में सोमवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में की गयी़ इसमें उत्पाद विभाग, खनन विभाग व वन विभाग के किसी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनसे स्पष्टीकरण करने का निर्णय लिया गया़ बैठक में एनएच-75 के 500 मीटर अगल-बगल के दुकानों, लाइन होटलों आदि में शराब बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया़ शराब बिक्री करते पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी़ बैठक में कहा गया कि दुलदुलवा, बाना पतरिया, खोरीडीह सहित कई गांवों में उत्पाद विभाग के संरक्षण में धड़ल्ले से अवैध शराब की चुलाई की जा रही है़
इसके खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गयी़ इसी तरह बैठक में जविप्र, फसल बीमा योजना आदि पर भी चर्चा की गयी़ सहकारिता विभाग द्वारा वर्ष 2014-15 के फसल बीमा के प्रीमियम का भुगतान कराने की बात कही गयी़ इस अवसर पर बीडीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, थाना प्रभारी करूणाशंकर दुबे, बीसीओ अजय कुमार शुक्ला, एमओ वकील मरांडी, जीपीएस पंकज तिवारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रशांत मिश्रा, बीइइओ जयशंकर राम, सीडीपीओ अर्चना सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि हरेंद्र दुबे, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपक सिन्हा, पशुपालन पदाधिकारी प्रमोद सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement