मझिआंव : गढ़वा जिले के मझिआंव बाजार से होकर हर बुधवार को गढ़वा, मोहम्मदगंज, जपला व अन्य जगहों को जानेवाले बकरी व्यापारियों से पुलिस एक पिकअप वैन से 200 रुपये वसूल रही है.
दो साल पहले बकरी की खरीद-बिक्री को सरकार ने टैक्स फ्री किया था. तब बकरी व्यापारियों को सरकार को एक फीसदी टैक्स देना पड़ता था. अब हर हफ्ते उन्हें पुलिस को चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है. व्यापारी कहते हैं कि वे पैसे देने के लिए मजबूर हैं. पुलिस से पंगा नहीं ले सकते. पुलिस का विरोध किया, तो उनका व्यापार करना मुश्किल हो जायेगा.