9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा अपनी शक्तियों को पहचानें : शिवशंकर

डेंटल कॉलेज में युवाओं की दशा-दिशा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार पलामू उपजोन के तत्वावधान में वनांचल डेंटल कॉलेज संस्थान परिसर में युवाओं की दशा और दिशा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया. स्थानीय दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में आयोजित इस सेमिनार में बीडीएस, […]

डेंटल कॉलेज में युवाओं की दशा-दिशा पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
गढ़वा : अखिल विश्व गायत्री परिवार पलामू उपजोन के तत्वावधान में वनांचल डेंटल कॉलेज संस्थान परिसर में युवाओं की दशा और दिशा विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया.
स्थानीय दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के सभागार में आयोजित इस सेमिनार में बीडीएस, बीएससी एमएलटी सहित विभिन्न संस्थान के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस अवसर पर गायत्री परिवार पलामू उपजोन के प्रभारी शिवशंकर सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपना लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना चाहिए. साथ ही लक्ष्य निर्धारण में व्यक्तिगत, पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय दायित्वों का भी बोध होना चाहिए. आज चिंता की बात है कि युवाओं में राष्ट्रीयता का भाव का अभाव दिखता है.
उन्होंने कहा कि आज के युवा अपने व्यक्तिगत समस्याओं से घिरे हुए नजर आते हैं और इच्छित सफलता नहीं मिलने के कारण वे तनाव में रहते हैं. इसका बड़ा कारण युवाओं को अपनी शक्ति का आभास नहीं हो पाना है. युवाओं की पूरी क्षमता, योग्यता व प्रतिभा का उपयोग नहीं हो पाने के कारण न सिर्फ उनके परिवार और समाज को, अपितु पूरे राष्ट्र को नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि गायत्री परिवार दिया नामक संगठन के माध्यम से युवाओं का व्यक्तित्व परिष्कार करने का साथ उनको सही दिशा देने का काम कर रही है. इसके लिए उन्होंने विद्यार्थियों को दिया से जुड़ने की अपील की. इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने कहा कि गायत्री परिवार का युग निर्माण अभियान अनुकरणीय है. उन्हें वर्ष 1965 में परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा का दर्शन करने का सौभाग्य मिला था.
इसके बाद से ही वे अखंड ज्योति और युग निर्माण अभियान पत्रिका का नियमित अध्ययन कर रहे हैं. इसके पूर्व शांतिकुंज प्रतिनिधि सुनील कुमार ने प्रेरणा गीत के माध्यम से युवाओं को संदेश देने का प्रयास किया. सेमिनार का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन फिजियोथेरेपी चिकित्सक डॉ पीडी तिवारी ने किया. इस अवसर पर गायत्री परिवार के प्रबंध ट्रस्टी बनारसी पांडेय, जिला साहित्य प्रभारी दिलीप तिवारी, सुशील कुमार यादव, महेंद्र कुमार, उदय कुमार ने भी विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर विभिन्न संस्थान के प्राचार्य, शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें