Advertisement
रंका में मिली कई अनियमितताएं
रंका (गढ़वा) : ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव अशोक कुमार व मनरेगा प्लानिंग सेल के पदाधिकारी शिव शंकर ने रंका प्रखंड के डोभा निर्माण कार्य की जांच की़ इस दौरान व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियां पायी गयी़ योजना स्थल पर बोर्ड, मेडिकल कीट, शेड, अभिलेख, मास्टर रॉल, जॉब कार्ड, पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने […]
रंका (गढ़वा) : ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव अशोक कुमार व मनरेगा प्लानिंग सेल के पदाधिकारी शिव शंकर ने रंका प्रखंड के डोभा निर्माण कार्य की जांच की़ इस दौरान व्यापक पैमाने पर गड़बड़ियां पायी गयी़ योजना स्थल पर बोर्ड, मेडिकल कीट, शेड, अभिलेख, मास्टर रॉल, जॉब कार्ड, पानी की व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की़
उन्होंने पंचायत सेवक व रोजगार सेवक को निर्देश दिया कि यह सारी सुविधाएं अनिवार्य रूप से स्थल पर होनी चाहिए. तमगे कला पंचायत के जोलंगा के रुकमनी कुंवर के खेत में बन रहा डोभा निर्माण पूरा हो चुका था, लेकिन मजदूरों का भुगतान नहीं हुआ था़ मजदूरों ने अधिकारियों से भुगतान की मांग रखी़ इसी तरह तमगेकला में ही झरी सिंह के खेत में डोभा निर्माण स्थल में गड़बड़ी पायी गयी़ कटरा पंचायत के सिरोइकला के झोंटी में योजना का रिकॉर्ड गायब पाया गया़
अधिकारियों द्वारा मांगने पर भी अभिलेख प्रस्तुत नहीं कराया गया़ प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों ने पत्रकारों को बताया कि बहुत सारी अनियमितताएं पायी गयी है. इसके लिए पंचायत सेवक व रोजगार सेवक दोषी हैं. जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपी जायेगी, जहां से कार्रवाई होगी़ इस अवसर पर एसडीओ जावेद अनवर इदरिशी, जिला कल्याण पदाधिकारी जनार्दन राम, बीडीओ नरेश रजक सहित अन्य लोग उपस्थित थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement