Advertisement
पढ़ाई के साथ खेल भी जरूरी : सुशांत
बाल समागम का आयोजन रंका(गढ़वा) : प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2016 का आयोजन स्थानीय उवि के मैदान में किया गया. इसका उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ सुशांत गौरव ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से तन, मन व बुद्धि का विकास होता है. इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रुचि […]
बाल समागम का आयोजन
रंका(गढ़वा) : प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2016 का आयोजन स्थानीय उवि के मैदान में किया गया. इसका उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस सह बीडीओ सुशांत गौरव ने किया.
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल से तन, मन व बुद्धि का विकास होता है. इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल में रुचि लेना भी जरूरी है.
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अर्थ जीवन में सभी प्रकार से विकास करना है. इसलिए बच्चे को खेल को शिक्षा का एक अंग मानकर चलना चाहिए. शिक्षा जीवन को क्रियाशील भी बनाता है. इस मौके पर बीइइओ इशहाक अंसारी ने कहा कि खेल से मन स्वस्थ रहता है.
लोग बीमार भी नहीं होते हैं. इसलिए शिक्षा के साथ खेल पर भी ध्यान देना जरूरी है. कार्यक्रम में जिप सदस्य मुरारी यादव, उमा देवी व प्रमुख लीलावती देवी ने भी विचार व्यक्त किये.
इस मौके पर डॉ कुलदेव चौधरी, मुखिया सबिता कुमारी, बीइइओ शशिकांत पाठक, शिक्षक कुलदीप ठाकुर, प्रताप पांडेय, रामेश्वर पाल, त्रिलोकीनाथ तिवारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement