Advertisement
मोरचा ने किया प्रखंड कार्यालय का घेराव
कांडी(गढ़वा) : झारखंड नव निर्माण मोरचा के तत्वावधान में शुक्रवार को कांडी व मझिआंव बिजली सब स्टेशन को चालू करने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांडी प्रखंड कार्यालय का घेराव तथा धरना का आयोजन किया गया. मोरचा नेता रामप्रसाद बैठा के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोरचा के […]
कांडी(गढ़वा) : झारखंड नव निर्माण मोरचा के तत्वावधान में शुक्रवार को कांडी व मझिआंव बिजली सब स्टेशन को चालू करने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांडी प्रखंड कार्यालय का घेराव तथा धरना का आयोजन किया गया. मोरचा नेता रामप्रसाद बैठा के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोरचा के केंद्रीय अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार डिजीटल इंडिया का नारा दे रही है, वहीं विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र का कांडी और मझिआंव प्रखंड के लोग ढिबरी युग में जी रहे हैं.
आजादी के 68 वर्ष बाद भी लगभग एक लाख की आबादीवाले कांडी प्रखंड के लोग बिजली के लिए तरस रहे हैं. यह मोदी सरकार के घोषणाओं पर करारा तमाचा है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से कई विधायक व मंत्री बने, लेकिन इस क्षेत्र के हालात नहीं बदले. वर्तमान में भी क्षेत्रीय विधायक सूबे के स्वास्थ्य मंत्री हैं. इससे मंत्री के प्रति लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है. उन्हें क्षेत्र की बुनियादी व मूलभूत सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व के विधायक व मंत्री भी सिर्फ अपनी संपत्ति बढ़ाने में लगे रहे. लेकिन क्षेत्र का विकास नहीं किया. काफी दिनों से मांग के बावजूद कांडी व मझिआंव के लोगों को बिजली नहीं मिली.
कई वर्ष से दोनों प्रखंडों में सब स्टेशन बनकर तैयार है. विधायक-मंत्री आते हैं और भोलीभाली जनता को आश्वासन के घूंट पीला कर चले जाते हैं. कार्यक्रम में कांडी, मझिआंव व बरडीहा प्रखंड के काफी संख्या में लोग आये हुए थे. कार्यक्रम के पश्चात विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक मांगपत्र सौंपा गया. कार्यक्रम को मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष हाफिज अब्दुल वकील, देवेंद्र पांडेय, मनु कुमार बोदरा, अरविंद कुमार, मुनेश्वर राम, मुन्ना 6ठाकुर, नीरज कुमार, अनुज ठाकुर, मनोज सिंह, लालबिहारी सिंह, राहुल दुबे, वीरेंद्र रवि आदि ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement