8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू क्लबों ने की व्रतियों के लिए छठ घाटों पर व्यवस्था बाजार में सूप, दौरा, फल व पूजन सामग्री की खूब हुई बिक्री15जीडब्लूपीएच24-छठ को लेकर दानरो नदी घाट को सजाया गया15जीडब्लूपीएच25-दानरो नदी में युनिवर्सल क्लब द्वारा बनाया जा रहा सूर्य मंदिर15जीडब्लूपीएच26-बाजार में सूप-दौरा खरीदते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा जिले में रविवार को […]

नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू क्लबों ने की व्रतियों के लिए छठ घाटों पर व्यवस्था बाजार में सूप, दौरा, फल व पूजन सामग्री की खूब हुई बिक्री15जीडब्लूपीएच24-छठ को लेकर दानरो नदी घाट को सजाया गया15जीडब्लूपीएच25-दानरो नदी में युनिवर्सल क्लब द्वारा बनाया जा रहा सूर्य मंदिर15जीडब्लूपीएच26-बाजार में सूप-दौरा खरीदते श्रद्धालुप्रतिनिधि, गढ़वागढ़वा जिले में रविवार को नहाय-खाय के साथ सूर्य उपासना का महापर्व छठ शुरू हो गया. छठ व्रतधारियों ने सुबह में नहाय-खाय किया और पूजा से जरूरी सामान की खरीदारी की. इसके साथ ही छठ पूजा शुरू हो गया. सोमवार को सभी व्रतियों द्वारा खरना किया जायेगा. इधर छठ पर्व को लेकर सभी छठ घाटों की सफाई शुरू कर दी गयी है. गढ़वा शहर के दानरो नदी छठ घाट व सरस्वतिया नदी घाट को साफ-सफाई कर इसे रोशनी व फूल-झालर आदि से पूरी तरह सजाया गया है. विशेष कर दानरो नदी के छठ घाट पर हर वर्ष की तरह स्टूडेंट क्लब व फ्रेंड्स क्लब द्वारा विशेष रूप से रंग-बिरंगे रौशनी से सजावट की गयी है. संस्था के लोगों ने नदी घाट की साफ-सफाई करने के साथ ही घाट पर आने-जाने के रास्ते व मुहल्लों में भी सफाई कर उसे आकर्षक रूप से सजाया है. नदी में पानी के अभाव को देखते हुए घाट पर नदी में बोर व टैंकर से व्रतियों के लिए स्नान व अर्घ्य प्रदान करने की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह टी ग्रुप, सूर्यांश क्लब, छठपूजा सेवा समिति सहिजना, हनुमान नगर सहिजना छठघाट, करमडीह छठघाट, वार्ड नंबर छह में न्यू गोल्डेन टॉप क्लब ने भी छठव्रतियों के लिये साफ-सफाई, रोशनी व टेंट की व्यवस्था की है. स्टूडेंट क्लब व फ्रेंडस क्लब के छठ घाट के सामने यूनिवर्सल क्लब की ओर हर वर्ष की तरह भगवान भाष्कर की प्रतिमा स्थापित करने के साथ आकर्षक मंदिर का निर्माण किया गया है. इधर निमिया स्थान विकास समिति द्वारा प्राचीन सूर्य मंदिर की सजावट के साथ सामने के दानरो नदी छठ घाट तक साफ-सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था की गयी है. इसी तरह पुलिस लाइन के पास स्थित दानरो नदी छठ घाट पर स्टूडेंट क्लब द्वारा घाट की सफाई, रोशनी व अन्य सारी सुविधाएं व्रतियों के लिए की गयी हैं. इधर सरस्वतिया नदी में सूर्या क्लब द्वारा भी हर वर्ष की तरह व्रतियों की सुविधा के लिये सफाई, रौशनी एवं पानी की व्यवस्था की गयी है. अन्य छठघाटों की भी यही स्थिति है. क्लब की उत्साही युवकों द्वारा नदी में जगह-जगह सफाई, टेंट, रौशनी आदि की व्यवस्था की गयी है.पूजा सामग्री की बिक्री हुईछठ को लेकर बाजार में रविवार को पूजा सामग्री की खूब बिक्री हुई. बाजार में सूप, दौरा, ईख सहित विभिन्न फल एवं पूजा सामग्री लेने के लिये बाजार में काफी भीड़ थी. इस समय सूप 50 रुपये से 80 रुपये व दौरा 80 से 130 रुपये तक बिक रहा था. इसी तरह अन्य सामग्रियों की बिक्री हो रही थी. सूप, दौरा, ईख, सूथनी जैसे फलों की बिक्री के लिये सड़क किनारे अस्थायी रूप से जगह-जगह दुकान लगे हुये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें