Advertisement
हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के सुखबाना गांव के केरवा टोला से पुलिस ने अपराधियों के मददगार प्रमोद पाठक को गिरफ्तार किया है. प्रमोद पाठक के पास से तीन रिवाल्वर, छह जिंदा गोली एवं सात खोखे बरामद किये गये हैं. प्रमोद पाठक की गिरफ्तारी मदरसा रोड निवासी चिंटू चंद्रवंशी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद की […]
गढ़वा : गढ़वा थाना क्षेत्र के सुखबाना गांव के केरवा टोला से पुलिस ने अपराधियों के मददगार प्रमोद पाठक को गिरफ्तार किया है. प्रमोद पाठक के पास से तीन रिवाल्वर, छह जिंदा गोली एवं सात खोखे बरामद किये गये हैं. प्रमोद पाठक की गिरफ्तारी मदरसा रोड निवासी चिंटू चंद्रवंशी के स्वीकारोक्ति बयान के बाद की गयी है. विदित हो कि चिंटू चंद्रवंशी को रेहला पुलिस ने दो दिन पूर्व गिरफ्तार किया था.
चिंटू चंद्रवंशी की गिरफ्तारी रेहला थाना के केतात एसबीआई बैंक लूटकांड में की गयी है. चिंटू ने इसके अलावख़ जट्टू खां हत्याकांड एवं उड़सुगी में टाटा नमक के सेल्स मैनेजर से 50 हजार रूपये की लूट की घटना में भी अपनी संलिप्तता बतायी थी. साथ ही उसने पुलिस को बताया था कि घटना के बाद वे प्रमोद पाठक के सुखबाना गांव के केरवा टोला स्थित भंडार पर छुपते थे. इसी आधार पर पुलिस ने प्रमोद पाठक के भंडार पर छापामारी की,जहां से एक सिक्सर, दो देशी कट्टा, छह जिंदा कारतूस एवं सात खोखा बरामद किया है.
एसडीपीओ ने बताया कि चिंटू चंद्रवंशी के निशानदेही पर बैंक लूट का 50 हजार रूपये भी बरामद किया गया है. वह टंडवा वनांचल ग्रामीण बैंक लूटकांड का भी आरोपी है, जिसमें उसे सजा भी हुआ था. जमानत पर छूटकर आने के बाद वह विभिन्न कांडों को अंजाम दे रहा था. प्रेसवार्ता में अजय कु मार सिंह, थाना प्रभारी दिलीप कुमार झा उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement