मंत्रोच्चर से गूंज रहे हैं पंडाल
गढ़वा : गढ़वा जिले में शारदीय नवरात्र को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. शनिवार की सुबह सभी पूजा पंडालों में अष्टभुजी मां दुर्गा की पूजा की गयी. रविवार को पूजा पंडालों में हवन यज्ञ के साथ शारदीय नवरात्र का समापन होगा.
इस दौरान कुमारी कन्याओं की पूजा भी की जायेगी. गढ़वा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी नवरात्र के अंतिम समय में सभी पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गयी है. शुक्रवार को सप्तमी की पूजा के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ शुरू हो गयी.
कहीं प्रवचन का कार्यक्रम चल रहा है, तो कहीं भक्ति जागरण का. ग्रामीण इलाकों में अधिकांश पंडालों में रात में धार्मिक सीरियल दिखाया जा रही है. कई जगह रामलीला व नाटक का मंचन किया जा रहा है.
गढ़वा शहर में सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने रविवार से शहर में भारी वाहन के प्रवेश पर रोक लगा दी है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी प्रमुख पंडालों में सुरक्षाकर्मी तैनात किये गये हैं. साथ ही मुख्य पथ सहित संवेदनशील इलाकों में लगातार पुलिस गश्त की जा रही है.
पूजा पंडालों में शांतिपूर्ण पूजा संपन्न कराने के लिए दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. इस बीच सभी पूजा पंडालों को सजाने से लेकर प्रतिमा को अंतिम रूप दिया गया. शहर में क ई काफी महंगे पंडाल बनाये गये हैं ग्रामीण इलाकों में इस वर्ष सूखा की स्थिति है, बावजूद इसके पूजा उत्सव पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है.
भक्ति जागरण का आयोजन : मां दुर्गा पूजा समिति द्वारा चिनिया रोड स्थित पंडाल में शुक्रवार की रात भक्ति जागरण का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष पिंकी केसरी, पूर्व अध्यक्ष अनिता दत्त, अंचलाधिकारी प्रमोद झा, समिति के अध्यक्ष पुरन तिवारी, सचिव जितेंद्र सिंह, बृजबिहारी पाठक आदि ने संयुक्त रूप से किया. भक्ति जागरण में बाहर से आये महिला व पुरुष कलाकारों ने देर रात तक भक्ति संगीत से उपस्थित श्रोताओं को भक्तिमय बनाने का प्रयास किया. जागरण में काफी संख्या में महिला श्रद्धालु भी उपस्थित थी.