9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लैयर…होटल में काम कर रहे बच्चे को मुक्त कराया

हेडिंग़…150 रुपया मिलता था महीनागढ़वा. रमना बाजार स्थित एक होटल में मात्र 150 रुपये महीने पर कार्य कर रहे एक छोटे बच्चे को मुक्त कराया गया. बाल कल्याण पदाधिकारी सह सहायक अवर निरीक्षक ददन प्रसाद साह ने उक्त बच्चे क ो आज बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. इस पर बाल कल्याण समिति के […]

हेडिंग़…150 रुपया मिलता था महीनागढ़वा. रमना बाजार स्थित एक होटल में मात्र 150 रुपये महीने पर कार्य कर रहे एक छोटे बच्चे को मुक्त कराया गया. बाल कल्याण पदाधिकारी सह सहायक अवर निरीक्षक ददन प्रसाद साह ने उक्त बच्चे क ो आज बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया. इस पर बाल कल्याण समिति के चेयरमैन राकेश त्रिपाठी ने बाल कल्याण पदाधिकारी रमना को निर्देश दिया कि वे नाबालिग से काम लिये जाने के मामले की जांच करें और प्रतिवेदन सुपुर्द करें. यदि जरूरी हो, तो नियुक्ता के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करें. श्री त्रिपाठी ने नाबालिग बच्चे को उसकी मां को सौंपने का आदेश दिया. उल्लेखनीय है कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत गढ़वा जिले के सभी थानों को निर्देश दिया गया कि वे नाबालिग बच्चों से लिए जा रहे कार्यों की निगरानी करें और उन्हें मुक्त करायें. श्री त्रिपाठी ने कहा कि नाबालिग बच्चे से काम लेना दंडनीय अपराध है. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि वे आसपास इस तरह का अपराध होता देखें, तो इसकी सूचना थाना व उनके पास दें. इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मीरा तिवारी, रामकृष्ण शुक्ला, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अशोक नायक आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें