8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित विद्युतापूर्ति होने तक विरोध जारी

बिजली बिल वसूलने गये पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं का रोष झेलना पड़ागढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय पर बिजली बिल वसूली करने आये पदाधिकारियों का उपभोक्ताओं ने विरोध किया और बिजली बिल जमा नहीं की. अनियमित आपूर्ति व लो-वोल्टेज की समस्या बताते हुए लोगों ने हंगामा किया और धरने पर बैठ गये. इसके बाद बिजली विभाग के […]

बिजली बिल वसूलने गये पदाधिकारियों को उपभोक्ताओं का रोष झेलना पड़ागढ़वा. मझिआंव नगर पंचायत कार्यालय पर बिजली बिल वसूली करने आये पदाधिकारियों का उपभोक्ताओं ने विरोध किया और बिजली बिल जमा नहीं की. अनियमित आपूर्ति व लो-वोल्टेज की समस्या बताते हुए लोगों ने हंगामा किया और धरने पर बैठ गये. इसके बाद बिजली विभाग के कनीय अभियंता देववंश ठाकुर के आश्वासन पर उपभोक्ताओं ने अपना धरना समाप्त किया तथा मझिआंव के विभिन्न गलियों में कनीय अभियंता क ो घूमा कर बिजली के जर्जर तारों से अवगत कराया तथा मझिआंाव में बिजली आपूर्ति के लिए गढ़वा स्थित फीडर में अलग ट्रांसफारमर में लगाने की मांग की. साथ की आपूर्ति को सही करने की भी मांग की. उपभोक्ताओं का आरोप था कि सकरकोनी स्थित बिजली सब स्टेशन को कई वर्षों बाद भी चालू नहीं कराये जाने से क्षेत्र में बिजली की भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. इस दौरान कनीय अभियंता श्री ठाकुर ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनकी समस्याओं से वरीय पदाधिकारियों से अवगत करा कर निदान कराने का प्रयास करेंगे. उधर बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि जबकि बिजली की नियमित आपूर्ति नहीं की जायेगी, वे बिजली बिल नहीं भरेंगे. इस मौके पर मझिआंव व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गणेश कुमार, मारूतनंदन सोनी, नीरज कमलापुरी, धनंजय सोनी, बालूलाल तिवारी, मोतीचंद्र चंद्रवंशी, सुशील जायसवाल, पप्पू जायसवाल, मिथलेश जायसवाल, शिवशंकर क मलापुरी सहित कई उपभोक्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें