19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश की सेवा ही उद्देश्य

डेंटल कॉलेज परिसर में आरएसएस की शाखा खुली गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के फरठिया स्थित वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफे यर ट्रस्ट के परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की डेंटल कॉलेज शाखा का उदघाटन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन संघ के प्रांत प्रचारक अनिल कुमार, सह प्रांत प्रचारक रविशंकर जी, पलामू के विभाग कार्यवाह […]

डेंटल कॉलेज परिसर में आरएसएस की शाखा खुली
गढ़वा : गढ़वा प्रखंड के फरठिया स्थित वनांचल एजुकेशनल एंड वेलफे यर ट्रस्ट के परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की डेंटल कॉलेज शाखा का उदघाटन किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन संघ के प्रांत प्रचारक अनिल कुमार, सह प्रांत प्रचारक रविशंकर जी, पलामू के विभाग कार्यवाह दिनेश चौबे ने संयुक्त रूप से डॉ हेडगवार की तस्वीर पर माल्यार्पण कर व दीप जला कर किया. इस मौके पर विचार गोष्ठी भी आयोजित की गयी. इसमें संघ के झारखंड प्रांत के प्रचारक अनिल कुमार ने विस्तार से संघ के कार्यक्रमों की जानकारी दी.
इस दौरान उन्होंने कहा कि संघ का एकमात्र उद्देश्य भारत माता की सेवा करना है. इस मौके पर सह प्रांत प्रचारक रविशंकर जी ने कहा कि संघ युवक एवं बच्चों को सही संस्कार देने के साथ राष्ट्रीयता व सामाजिकता का भी बोध कराता है. पलामू के विभाग कार्यवाह दिनेश चौबे ने लोगों को संघ के विषय में व्यापक जानकारी दी. इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद सिंह ने उपस्थित संघ के पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनके परिसर में संघ का शाखा कार्यालय खुलने से काफी खुशी है.
संघ एक उच्च कोटि की सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था है. चाहे प्राकृतिक आपदा हो अथवा राष्ट्रीय आपदा, संघ के स्वयंसेवक हर क्षण देश एवं समाज की रक्षा करने के लिए पूरे मनोयोग से जुटे रहते हैं. उनके संस्थान के विद्यार्थी अब पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीयता व सामाजिकता का भी शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे. इससे उन्हें देश व समाज के कल्याण के प्रति प्रेरणा मिलेगी.
साथ ही वे अच्छे नागरिक बन सकें गे. इसके पूर्व सभी का परिचय शाखा कार्यालय के पदाधिकारी गोविंद जी ने कराया. धन्यवाद ज्ञापन दिनेश कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्राचार्य डॉ श्यामबिहारी मिश्र ने किया. दिनेश चौबे ने शांतिपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें