धुरकी(गढ़वा) : पंचायती राज व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू करने के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सचिवालय का निर्माण करना था. उसी भवन में पंचायत के कार्यालय चलाने के साथ प्रज्ञा केंद्र, मिनी बैंक आदि को खोल कर आवश्यक सेवाओं के लिए पंचायत सचिवालय को सक्षम बनाना था. लेकिन पंचायत चुनाव संपन्न होने के चार बर्ष बीत जाने के बावजूद धुरकी प्रखंड की आठ पंचायतों में से सात पंचायतों का पंचायत सचिवालय भवन बना ही नहीं है. इसके कारण मात्र गनियारी कला पंचायत भवन को छोड़ कर शेष सभी पंचायतों का कार्य पंचायत भवन से चलता ही नहीं है.
00क्या है पंचायत भवनों की स्थिति: खाला पंचायत का भवन चार वर्ष में दूसरे तल्ले तक पहुंचा है. लेकिन इसका डोर लेवेल कार्य अभी तक अधूरा पड़ा हुआ है. खुटिया पंचायत पंचायत की स्थिति और दयनीय है. यहां के पंचायत सचिवालय बनाने के लिए चुनाव के एक साल बाद राशि आयी. इसके बाद तीन साल गुजरे. पंचायत भवन बनने की बात तो दूर, अभी भूमि की ही तलाश हो रही है. रक्शी पंचायत का भवन तो बन गया, लेकिन अभी तक रंग-रोगन एवं वायरिंग नहीं होने से इसका उपयोग नहीं हो पा रहा है. धुरकी पंचायत भवन का प्रथम तल्ला तक ही कार्य हुआ. भंडार पंचायत भवन का अभी तक एक तल्ला की दीवार मात्र खड़ी हो सकी है. इसी तरह टाटीदीरी में दूसरे तल्ला में काम ही चल रहा है. जबकि अंबाखोरेया में भूमि विवाद हो जाने के कारण मात्र पिलिंथ देकर उसे छोड़ दिया गया है.