गढ़वा. अनुकंपा के आधार पर नियुक्त किये गये लिपिकों सह टंककों का पदस्थापन किया गया है. इनमें रजनीकांत रजनीश को अनुमंडल कार्यालय गढ़वा, कुमूद रंजन को अंचल कार्यालय रंका, वीरेंद्र कुमार को प्रखंड कार्यालय खरौंधी, उमेश कुमार रवि को अंचल कार्यालय डंडई, अमरजीत उरांव को प्रखंड कार्यालय मझिआंव तथा प्रकाश पांडेय को प्रखंड कार्यालय डंडा में पदस्थापित किया गया है.
उपायुक्त ने सभी को अविलंब योगदान करने के निर्देश दिये हैं. इसके अलावा प्रशासनिक दृष्टिकोण से सहायक राकेश कुमार सिंह को अनुमंडल कार्यालय गढ़वा से अंचल कार्यालय भंडरिया में स्थानांतरण कर दिया है. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अविलंब उन्हें विरमित करें.