नगरऊंटारी (गढ़वा) : आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की अलग-अलग तीन घटना में तीन लोग घायल हो गये. सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. भवनाथपुर थाना क्षेत्र के बलिगढ़ ग्राम स्थित दासीपुर टोला में रविवार की सुबह हुई मारपीट में भदरूल बैठा की पत्नी राजपति देवी घायल हो गयी.
जबकि नगरऊंटारी थाना क्षेत्र के टिपरीखुर्द ग्राम निवासी संतोष पासवान व कुशडंड ग्राम निवासी कोदू राम विवाद के बाद हुई मारपीट में घायल हो गये.