रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट को मिला है संचालन की जिम्मेवारी
गढ़वा : झारखंड सरकार के श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्रलय ने रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा को पीपी मॉडल पर मेदिनीनगर में 500 सीटोंवाली महिला आइटीआइ कॉलेज चलाने के लिये स्वीकृति दी है.
मेदिनीनगर के रांची रोड रेड़मा स्थित इस आइटीआइ संस्थान की सारी आधारभूत संरचना झारखंड सरकार श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग की है. जबकि इसका संचालन रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट गढ़वा करेगा.
झारखंड सरकार के इस आशय का पत्र दिखाते हुए ट्रस्ट के चेयरमैन रामचंद्र चंद्रवंशी ने बताया कि छात्राओं का यह आइटीआई कॉलेज में नामांकन की प्रक्रिया जनवरी 2014 से शुरू हो जायेगा.
झारखंड सरकार श्रम, नियोजन व प्रशिक्षण विभाग के पत्रंक 712 दिनांक 21 मई 2013 के माध्यम से मुख्य ट्रस्टी डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी को इस आइटीआइ कॉलेज को संचालित करने के सभी नियम एवं शर्तो से अवगत कराया गया है.
चेयरमैन श्री चंद्रवंशी ने बताया कि इस आइटीआइ कॉलेज के खुलने से पलामू प्रमंडल के पिछड़े इलाके के युवतियों को रोजगार का अवसर मिल सकेगा. जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी. उन्होंने कहा कि अगले सत्र से चलनेवाले इस कॉलेज के लिये अन्य सभी तैयारी शुरू कर दी गयी है.