9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुआवजा दिलाने की मांग

मझिआंव : बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सलगा पंचायत स्थित सलगा गांव के ग्रामीण किसानों ने उपायुक्त हर्ष मंगला को लिखित आवेदन देकर गढ़वा से श्रीनगर तक पथ निर्माण विभागद्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण किये जाने के एवज में मुआवजा दिलाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में विश्वनाथ यादव, भागवत यादव, वासुदेव प्रजापति, रूपदेव प्रजापति, […]

मझिआंव : बरडीहा प्रखंड क्षेत्र के सलगा पंचायत स्थित सलगा गांव के ग्रामीण किसानों ने उपायुक्त हर्ष मंगला को लिखित आवेदन देकर गढ़वा से श्रीनगर तक पथ निर्माण विभागद्वारा जबरन भूमि अधिग्रहण किये जाने के एवज में मुआवजा दिलाने की मांग की है. आवेदन देने वालों में विश्वनाथ यादव, भागवत यादव, वासुदेव प्रजापति, रूपदेव प्रजापति, विष्णु प्रजापति, तेतरी कुंवर, सीताराम, गुटूर यादव सहित लगभग 100 किसानों का नाम शामिल है.

दिये गये आवेदन में कहा गया है कि गढ़वा से श्रीनगर तक पथ निर्माण विभाग ने हम किसानों की खेती लायक रैयती जमीन व मकान जबरन बिना जानकारी के अधिग्रहण कर अधिकृत किया है. इस कारण उन सभी किसानों के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गयी है. इसके साथ ही किसानों ने उपायुक्त से रैयती जमीन व मकान की उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है.

उन्होंने कहा है कि इस आवेदन के साथ सभी किसानों के रैयती भूमि की कागजात संलग्न किया गया है. किसानों ने इस आवेदन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री झारखंड, मुख्य सचिव रांची, भू-अर्जन पदाधिकारी गढ़वा व प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी भेजा है. इधर इस मामले को लेकर पंचायत की मुखिया गुड़िया देवी ने भी पहल की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें