वंशीधर नगर : नगरऊंटारी-धुरकी मार्ग पर जगजीवन मोड़ के निकट गुरुवार की रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. तीनों घायलों का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोटरसाइकिल सवार धुरकी से अपने घर आ रहे थे. इसी क्रम में उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण पलट गयी. जिसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गये. घायलों में चितविश्राम ग्राम निवासी नीतीश कुमार, देवेंद्र कुमार व मनीष कुमार के नाम शामिल है. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया.