कांडी : कांडी प्रखंड के लमारी कला गांव में आयोजित लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. जगद्गुरु रामानुजाचार्य श्री गोविंदाचार्य महाराज के नेतृत्व में पांच दिवसीय लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है़.
इस यज्ञ को लेकर सोमवार को कलश यात्रा निकाली गयी़ इसमें लगभग 5000 श्रद्धालुओं ने भाग लिया़ कलश यात्रा यज्ञ स्थल से निकलकर सतबहिनी झरना तीर्थ स्थल पहुंची, जहां स्थित पवित्र झरना से विद्वान पंडितों द्वारा संकल्प के साथ अभिमंत्रित जल कलशों में भरा गया़ मुख्य यजमान ललू सिंह, पारसनाथ सिंह व द्वारिका नाथ सिंह सपत्नीक,चटनियां पंचायत मुखिया रामजी यादव सपत्नीक व नारायण विश्वकर्मा सहित लगभग 5000 श्रद्धालुओं द्वारा पवित्र झरना का जल यज्ञ मंडप में स्थापित किया गया. यज्ञाचार्य जयप्रकाश उपाध्यय बक्सर, उप आचार्य अवधेश नाथ पांडेय वाराणसी, यज्ञ ब्रह्मा कृष्णानंद चतुर्वेदी सहित वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन पूजन व हवन संपन्न कराया जायेगा. पंचांग पूजन, मंडप प्रवेश, अरणी मंथन व अग्नि प्रवेश के साथ यज्ञ की विधिवत शुरुआत होगी. जहां विशिष्ट विद्वानों द्वारा प्रतिदिन प्रवचन प्रस्तुत किया जायेगा. अयोध्या से डॉ अरुण शास्त्री उर्फ सुमन जी महाराज, इलाहाबाद से समीक्षा पांडेय व औरंगाबाद से बाल व्यास श्री निवास तिवारी संगीतमय प्रवचन प्रस्तुत करेंगे.
यज्ञ कमेटी के संयोजक संतोष कुमार सिंह, अध्यक्ष लालेश्वर प्रसाद सिंह, सचिव राम जन्म प्रसाद, कोषाध्यक्ष राम पवन साहु, रामनरेश ठाकुर, राजेंद्र सिंह, संजय सिंह, गुलशन सिंह, दशरथ पासवान, रामचंद्र पासवान, मुख लाल पासवान, रामपरीखा विश्वकर्मा के अथक प्रयास से यज्ञ का संचालन सफल हो रहा है. मौके पर सुधीर सिंह, दिनेश सिंह, साधु पासवान, हेमंत सिंह, रोशन, विक्की, संतु, राहुल सहित हजारों लोग मौजूद थे.