Advertisement
14 दिन से कामकाज ठप, 42 करोड़ का कारोबार प्रभावित
गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित डाकघर में मॉडम जल जाने के कारण पिछले 14 दिनों से कामकाज पूरी तरह ठप है़ डाकघर से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हो पा रहा है. वहीं डाक कार्य मैन्यूली किया जा रहा है़ डाकघर के कामकाज ठप रहने के कारण 14 दिनों में 42 करोड़ का लेनदेन […]
गढ़वा : जिला मुख्यालय स्थित डाकघर में मॉडम जल जाने के कारण पिछले 14 दिनों से कामकाज पूरी तरह ठप है़ डाकघर से किसी भी तरह का लेनदेन नहीं हो पा रहा है. वहीं डाक कार्य मैन्यूली किया जा रहा है़ डाकघर के कामकाज ठप रहने के कारण 14 दिनों में 42 करोड़ का लेनदेन प्रभावित हुआ है़
कुछ खाताधरकों का भुगतान मेदनीनगर डाकघर से कराया जा रहा है़ इससे उपभोक्ताओं व अभिकर्ताओं में रोष व्याप्त है़ उल्लेखनीय है कि 31 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया था़ मौके पर सांसद बीडी राम भी उपस्थित थे़ उसी रात वज्रपात से मॉडम जल गया, जो अब तक नहीं बन सका है़
सरकार का महत्वपूर्ण उपक्रम डाकघर जिससे लाखों खाताधारी जुड़े हुए हैं, उसकी दुर्दशा डिजिटल इंडिया के नारों को झुठलाने के लिए काफी है़ लालफीताशाही का इससे खराब बानगी और क्या देखने को मिल सकती है़ आये दिन सैकड़ों खाताधारी डाकघर का चक्कर लगा रहे हैं. इनमें बीमार और जरूरतमंद लोग भी शामिल हैं, जो निराश होकर लौटने को विवश हैं.
दो लाख खाताधारी, प्रतिमाह 16.66 करोड़ का टर्न ओवर : गढ़वा डाकघर में प्रतिदिन तीन करोड़ रुपये का लेनदेन होता है़ पिछले 14 दिनों से सारा कार्य ठप रहने के कारण 42 करोड़ रुपये का टर्न ओवर प्रभावित हुआ है़ गढ़वा डाकघर में दो लाख खाताधारी हैं तथा प्रत्येक माह 17 करोड़ रुपये का रेकरिंग डिपॉजिट होता है़ वहीं गढ़वा डाकघर में 62 अभिकर्ता कार्यरत हैं, जिनके माध्यम से रेकरिंग डिपॉजिट आदि किया जाता है़
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता भी नहीं खुल सका : अधिक से अधिक लोगों को डाकघर से जोड़ने और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के तहत खाताधारियों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 31 अगस्त को देश भर के 650 डाकघरों में इसकी शुरुआत की गयी थी. इसमें गढ़वा डाकघर भी शामिल है़ लेकिन उसी रात वज्रपात की घटना के बाद से सारा कामकाज ठप है तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का गढ़वा में खाता भी नहीं खुल सका है़
17 तक सेवा बहाल हो जायेगी : सहायक डाक अधीक्षक
इस बारे में पूछे जाने पर सहायक डाक अधीक्षक शंकर कुजूर ने बताया कि वज्रपात के कारण मॉडम जलने से काम काज प्रभावित हुआ है़ इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है तथा जले हुए मॉडम को भेज दिया गया है़ सोमवार तक मॉडम बन जाने की उम्मीद है तथा मंगलवार से कामकाज शुरू हो जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement