22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जायजा लिया

वंशीधरनगर : ग्राम स्वराज अभियान के तहत मानव संसाधन विभाग, भारत सरकार के संयुक्त सचिव शशांक शेखर व जिले के उपायुक्त सहित सभी विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड के बरोडीह ग्राम का सघन दौरा कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से समस्या के संबंध में जानकारी ली. राजकीय […]

वंशीधरनगर : ग्राम स्वराज अभियान के तहत मानव संसाधन विभाग, भारत सरकार के संयुक्त सचिव शशांक शेखर व जिले के उपायुक्त सहित सभी विभाग के पदाधिकारियों ने प्रखंड के बरोडीह ग्राम का सघन दौरा कर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से समस्या के संबंध में जानकारी ली.

राजकीय मध्य विद्यालय बरोडीह के प्रांगण में आयोजित ग्राम सभा को संबोधित करते हुए मानव संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव ने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान केंद्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से चलाया जा रहा है. यह गांव ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित है. पांच मई तक केंद्र व राज्य सरकार के प्रयास से संचालित सभी योजनाओं का लाभ इस गांव के हर घर में पहुंचे यह लक्ष्य है.
उन्होंने कहा कि विकास कार्य में तेजी लाने की जरूरत है,भारत की संस्कृति गांव में ही जिंदा है. यहां के लोगों का उत्साह देख कर ऐसा लगता है कि निश्चित ही यह गांव एक आदर्श गांव के रूप में विकसित होगा. उन्होंने विद्यालय की स्थिति देख चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि विकास के लिए शिक्षा बहुत जरूरी है, लेकिन यहां की स्थिति ठीक नहीं. गांव में पेयजल की समस्या है.
जिले की उपयुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा कि सबकी बातें सुनी गयी है, उसे दूर किया जायेगा. आप अपने अधिकार के बारे जागरूक हो, नियमित रूप से अपने बच्चों को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र में भेजें. महिलाएं समूह बना कर स्वावलंबी बने. समूह को बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाता है जिससे वे अपना स्वरोजगार कर आत्म निर्भर बन सके. पूरा जिला प्रशासन आपके साथ है.
विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया
संयुक्त सचिव शशांक शेखर ने बरोडीह ग्राम के नव प्राथमिक विद्यालय,राम विद्यालय तथा आंगनबड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. साथ ही बरडीहा के ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निवारण के लिए ग्रामीणों को आश्वस्त किया. उज्जवला योजना के तहत 15 लाभुकों के बीच गैस सिलिंडर का वितरण मानव संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव व जिले के उपयुक्त ने किया.
आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चे थे 18 उपस्थिति बनी थी 25 की
संयुक्त सचिव व उपायुक्त ने नाव प्राथमिक विद्यालय जगजीवन मोड़ बारोडीह का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने बच्चों की कम उपस्थिति देखा नाराजगी व्यक्त की. इसके बाद आंगनबड़ी केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में केंद्र में 18 बच्चे उपस्थित थे. पर 25 बच्चों की उपस्थिति बनी थी. आंगनबाड़ी केंद्र भवन पर टीकाकरण का समय अंकित नहीं था.13 बच्चों का टीकाकरण हुआ था, पर रजिस्टर संधारित नहीं था. अधिकारियों ने आंगनबाड़ी केंद्र में पंखा लगाने व सीडीपीओ को नये आंगनबाड़ी भवन का निर्माण शीघ्र करने का निर्देश दिया.
लोंगा नदी पर बने बियर की ऊंचाई बढ़ायी जायेगी
ग्राम स्वराज अभियान के क्रम में बरोडीह ग्राम पहुंचे संयुक्त सचिव शशांक शेखर व उपयुक्त डॉ नेहा अरोडा ने किसानों के खेत को पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए लौंग नदी पर बने बियर का निरीक्षण किया तथा बियर की ऊंचाई बढ़ाने की बात कही, ताकि बम्बा डैम में हमेशा पानी उपलब्ध राह सके. उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित अभियंता को कसया नाला पर भी चेक डैम बनाने का प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया ताकि कसया नदी से आसपास के गांव के किसानों का खेत सिंचित किया जा सके.
बाबा वंशीधर मंदिर में की पूजा अर्चना
मानव संसाधन विभाग भारत सरकार के संयुक्त सचिव शशांक शेखर व जिले की उपयुक्त डॉ नेहा अरोड़ा ने बरोडीह ग्राम से लौटने के क्रम में विश्व प्रसिद्ध बाबा वंशीधर मंदिर में विधिवत पूजा अर्चना की. पूजा अर्चना के बाद मंदिर में बैठकर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश प्रताप देव ,सुजीत अग्रवाल,हजारी प्रसाद सहित अन्य के साथ मंदिर के विकास के लिए विचार विमर्श किया. उन्होंने कहा कि मंदिर का इतिहास लिखित पुस्तक गरीब लोगों को मुफ्त मिले इसकी व्यवस्था करें, जिससे मंदिर का प्रचार प्रसार अधिक से अधिक हो सके. मंदिर के इर्द गिर्द कोई भी व्यक्ति या बच्चा भूखा न रहे संभव हो तो इसकी व्यवस्था की जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें