रमकंडा : गढ़वा उपायुक्त डॉ नेहा अरोड़ा के निर्देशानुसार ग्राम स्वराज अभियान के तहत रमकंडा प्रखंड के चपरि गांव में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में करीब 100 मरीजों की जांच कर उन्हें दवा दी गयी. इस मौके पर मुखिया श्रवण प्रसाद कमलापुरी ने कहा कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित गांव में स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन करना है.
जिसमें रमकंडा प्रखंड के चपरि गांव शामिल है. जनप्रतिनिधि द्वारा भी सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने में योगदान दिया जाता है. शिविर में इलाज कर रहे चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गौतम यादव ने बताया कि स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर है. लाभुकों को हरसंभव मदद पहुंचाने का काम कर रही है. 108 एंबुलेंस आपातकालीन अवस्था में काफी मददगार साबित हो रहा है. गांव स्तर पर फ्री मेडिकल कैंप लगाकर भी अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जा रहा है. जिला प्रशासन की ओर से समय समय पर कई बिंदुओं पर चर्चा कर इस तरह का कार्यक्रम को सफल बनाने पर जोर दिया जा रहा है. मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद केशरी, विजय यादव, मेडिकल टीम में एएनएम मुक्ति टोप्पो एमपीडब्ल्यू मुकेश कुमार ठाकुर, बीटीटी धर्मेंद्र कुमार, अनूप कुमार सहित कई लोग थे़