8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह बाद भी दुकान का आवंटन नहीं िकया गया

31 दिसंबर 2017 को मार्केट कॉम्पलेक्स का उदघाटन सीपी सिंह ने किया था गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर नौ स्थित सहिजना में नगर परिषद कार्यालय के समीप 78 लाख की लागत से मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया गया था़ उदघाटन के दो माह बाद भी उक्त दुकानों का आवंटन नहीं किया गया […]

31 दिसंबर 2017 को मार्केट कॉम्पलेक्स का उदघाटन सीपी सिंह ने किया था

गढ़वा : गढ़वा नगर परिषद द्वारा वार्ड नंबर नौ स्थित सहिजना में नगर परिषद कार्यालय के समीप 78 लाख की लागत से मार्केट कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया गया था़ उदघाटन के दो माह बाद भी उक्त दुकानों का आवंटन नहीं किया गया है़, जिसके कारण वहां सड़क पर सब्जी का दुकान लगानेवाले लोग इस इंतजार में हैं कि उन्हें कब दुकानें मिलेंगी,
जिससे वे सड़क से उठकर उक्त कंपलेक्स में अपनी दुकानें लगाये़ उल्लेखनीय है कि नगर परिषद के द्वारा रंका मोड़ के समीप फुटपाथ दुकानदारों को बसाने के ख्याल से 78 लाख की लागत से 21 दुकानें बनवायी गयी है़ जहां पर कंपलेक्स का निर्माण कराया गया वहां काफी पहले से लगभग दो दर्जन लोग झोपड़ी लगाकर सब्जी की दुकानें लगाते थे,जिससे उनके परिवार का भरण पोषण होता था़ उन्हें हटाने के बाद कहा गया था कि उन्हें कॉम्पलेक्स बनने के बाद बिना लॉटरी के दुकान उपलब्ध कराये जायेंगे़ उक्त कॉम्पलेक्स के बनकर तैयार होने के बाद 31 दिसंबर 2017 को सूबे के नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने उसका उदघाटन किया था.
उदघाटन के वक्त कहा गया था कि एक सप्ताह में सब्जी बेचनेवाले 16 दुकानदारों को बेसमेंट में दुकान आवंटित कर दिया जायेगा़ इसके बाद वे सड़कों पर दुकान नहीं लगायेंगे़ जबकि ऊपर की 21 दुकानों को अन्य बेरोजगारों के लिए लॉटरी के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा़ लेकिन मंत्री के उदघाटन के दो माह बीत जाने के बाद भी न तो सब्जी दुकानदारों को बेसमेंट मिली और न हीं लॉटरी के माध्यम से बेरोजगारों को दुकानें आवंटित की गयी़ वहीं दुकान पाने की उम्मीद में सब्जी दुकानदार कंपलेक्स के सामने सड़क पर दुकान लगाने को विवश है़
सड़क पर दुकान लगने से जाम रहता है सहिजना रोड : सब्जी दुकानदारों को सहिजना रोड से अन्यत्र शिफ्ट नहीं किये जाने के कारण आये दिन सहिजना रोड में लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है़ कई बार तो जाम में घंटो स्कूली बच्चे फंसे रहते है़ं सड़क की दोनों ओर सैकड़ों लोग प्रतिदिन सब्जी की दुकान लगाते है़ं सड़क पर स्थायी दुकान लगानेवालों को छह माह पहले नगर परिषद ने हटा दिया था तथा उनके लिए दानरो नदी के किनारे अस्थायी दुकान लगाने के लिए एसडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा जगह उपलब्ध कराया गया था. लेकिन कोई भी दुकानदार वहां नहीं गया़ कुछ दिनों तक सड़कों पर दुकान नहीं लगी,लेकिन फिर वहीं स्थिति उत्पन्न हो गयी है़
78 लाख रुपये की लागत से बना है मार्केट कॉम्पलेक्स
एक सप्ताह में होगा दुकानों का आवंटन : पिंकी
इस बारे में नगर परिषद अध्यक्ष पिंकी केसरी से पूछे जाने उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर कॉम्पलेक्स के बेसमेंट में 16 सब्जी दुकानदारों को शिफ्ट किया जायेगा़ साथ ही ऊपर में बनी 21 दुकानों का आवंटन लॉटरी अथवा नीलामी के माध्यम से आवंटित किया जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें