गढ़वा : शहर के सनसाइन एचडी प्ले स्कूल कैंपस में संचालित प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत सिलाई, कंप्यूटर व हार्डवेयर तथा जीएसटी अकाउंट असिस्टेंट में नामांकन जारी है.
इस संबंध में संस्था के निदेशक इंजीनियर ओबैदुल्लाह हक अंसारी ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि सभी कोर्सों में दूसरे बैच का नामांकन जारी है. नामांकन उक्त संस्थान के अलावा मुख्य मार्ग स्थित प्रगति इंस्टीट्यूट में भी लिया जा सकता है़ उन्होंने बताया कि सभी कोर्सों में 120-120 सीट उपलब्ध है़ इस योजना के तहत छह माह तक नि:शुल्क शिक्षा देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जायेगा़ संस्थान के द्वारा पढ़ाई के उपरांत प्लेसमेंट की भी व्यवस्था की जायेगी. इस अवसर पर सेंटर इंचार्ज प्रेम कुमार, प्लेसमेंट इंचार्ज मनीषा रानी, शिक्षक फरीद अंसारी, प्रीति तिवारी, शहनाज बानो, मीरा शर्मा, प्रतिमा कश्यप, सूरज कुमार, रामकृपाल ठाकुर आदि उपस्थित थे.