19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उज्जवला योजना के तहत मिला गैस कनेक्शन

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों के बिच उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर व चूल्हे का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़गड़ भंडरिया प्रखंड के बीससूत्री अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीससूत्री उपाध्यक्ष […]

बड़गड़ : बड़गड़ प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में सोमवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर लाभुकों के बिच उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलिंडर व चूल्हे का वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बड़गड़ भंडरिया प्रखंड के बीससूत्री अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद महतो व विशिष्ट अतिथि के रूप में बीससूत्री उपाध्यक्ष रूपनिरंजन सिन्हा, प्रखंड प्रमुख जूली तिर्की, उपप्रमुख अशोक यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता एवं भाजपा के जिला कार्य समिति सदस्य सुरेश केशरी उपस्थित थे.
इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा लाई गई उज्जवला योजना गरीब महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रहा है. इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन मिलने से अब गरीब महिलाओं को भी लकड़ी व कोयले के विषैले धुएं से मुक्ति मिलेगी.
इस अवसर पर कमला इंडेन गैस ग्रामीण वितरक के संचालक विनोद प्रसाद ने बताया कि सूची के अनुसार 100 से ज्यादा लाभुकों को गैस का वितरण करना था लेकिन लाभुकों के नहीं पहुंच पाने के कारण मात्र 25 लाभुकों के बीच ही गैस सिलिंडर व चूल्हे का वितरण किया जा रहा है़ बाकी बचे लाभुकों को अगली बार दिया जायेगा़ कार्यक्रम का संचालन प्रखंड प्रखंड कृषि पदाधिकारी परमानंद प्रसाद ने किया. इस मौके पर नाजिर विमल कच्छप, मोहम्मद नेहाल, अनिल प्रसाद, जितेंद्र चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें