19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री ने दो करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा विकास का पैमाना होता है रोड

विश्रामपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने उंटरीरोड प्रखंड मुख्यालय में दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. पहली योजना बिरजा गांव से उंटरीरोड रेलवे लाइन तक व दूसरी योजना प्रतापपुर से उंटरीरोड थान तक सड़क निर्माण का है. शिलान्यास समारोह में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सड़क […]

विश्रामपुर: प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने उंटरीरोड प्रखंड मुख्यालय में दो करोड़ की लागत से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया. पहली योजना बिरजा गांव से उंटरीरोड रेलवे लाइन तक व दूसरी योजना प्रतापपुर से उंटरीरोड थान तक सड़क निर्माण का है.

शिलान्यास समारोह में मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि सड़क विकास का पैमाना होता है. किसी भी क्षेत्र के पूर्ण विकास में सड़कों की अहम भूमिका होती है. इस लिए मेरा प्रयास है कि विश्रामपुर विस क्षेत्र में सड़कों की जाल बिछ जाये. आने वाले समय में क्षेत्र का हर पथ पक्का व हर सड़क का कालीकरण करा दिया जायेगा. उंटरीरोड के जिला पार्षद सह विधायक प्रतिनिधि मनोज सिंह ने कहा कि जनता से किये हर वादे को पूरा किया जा रहा है. विकास की किरणों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने का हमारा प्रयास और तेज हुआ है. उंटारी प्रखंड के सभी बुनियादी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जा रहा है.

आने वाले छह माह के अंदर प्रखंड के सभी गांवों व टोलों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. श्री सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के सर्वांगीण विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ा है. इन्होंने जनता के अपेक्षाओं पर खरा उतरने का सराहनीय कार्य किया है, जिसके लिए उंटरीरोड प्रखंड की जनता इनकी ऋणी हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें