Advertisement
जतपुरा कांड का मामला विस में उठायेंगे
झामुमो विधायक अमित महतो ने जतपुरा पहुंच कर जांच की बिशुनपुरा : गढ़वा जिले के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव में हुए गोलीकांड के मामले को लेकर गुरुवार को झामुमो के सिल्ली विधायक अमित महतो जतपुरा गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक की परिजनों से मुलाकात किया और उनसे पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान […]
झामुमो विधायक अमित महतो ने जतपुरा पहुंच कर जांच की
बिशुनपुरा : गढ़वा जिले के बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव में हुए गोलीकांड के मामले को लेकर गुरुवार को झामुमो के सिल्ली विधायक अमित महतो जतपुरा गांव पहुंचे. उन्होंने मृतक की परिजनों से मुलाकात किया और उनसे पूरी घटना की जानकारी ली. इस दौरान विधायक श्री महतो ने जतपुरा बालू घाट का निरीक्षण भी किया. विधायक के साथ उनके पार्टी के स्थानीय नेता भी उपस्थित थे.
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि बालू का उठाव पूरी तरह अवैध रूप से किया जा रहा था. बालू ठेकेदार द्वारा नदी में काफी गहरा कर बालू का उठाव किया गया है. यह नियम का विरुद्ध है. उन्होंने कहा की सरकार द्वारा ऐसे नदी नालों का टेंडर करना दुर्भाग्य पूर्ण है. यह टेंडर गलत किया गया है. उन्होंने कहा कि जब ग्रामीणों ने इसका विरोध किया, तो इस पर ग्रामीणों की गोली मार कर हत्या कर दी गयी.
उन्होंने कहा कि जब दो माह पूर्व उपायुक्त व खनन विभाग को लिखित जानकारी दी गयी थी, फिर भी उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों की लिखित आवेदन पर पहल नहीं किया गया. जिससे यह बड़ी घटना घटी है.
उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में इस जतपुरा में हुए कांड के बारे में बुलंदी से आवाज उठायेंगे. साथ ही वे तीनों मृतक के शहीद होने पर स्मारक बनवाने के लिए भी विधानसभा में आवाज उठायेंगे. इस मौके पर पांकी विस के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशिभूषण मेहता, ओमकार जयसवाल, कन्हैया चौबे, प्रिंस कुमार, धीरज दुबे, लालभुसन गुप्ता, कमरुद्दीन अंसारी, कमला पांडे, सहित ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement