east singhbhum news: बहरागोड़ा में खराब जलमीनार को लेकर महिलाओं का प्रदर्शन

पानी के लिए मचा हाहाकार, लोग परेशान

By DEVENDRA KUMAR | April 10, 2025 12:56 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या से ग्रामीण परेशान हैं. गर्मी शुरू होते ही चारों ओर पानी के लिए हाहाकार मचा है. पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. क्षेत्र के कुलियांक- डिंगासाई में बना जल स्वच्छता विभाग की ओर से सोलर जलमीनार कई दिनों से खराब पड़ा है. इस जलमीनार पर लगभग 50 परिवार निर्भर हैं. पानी की समस्या को देखते हुए बुधवार को बाल्टी व कलशी लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. महिलाओं ने बताया कि गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. पानी के लिए दूसरों के घरों में लगे सबमर्सिबल से पानी लाकर प्यास बुझा रहे हैं. महिलाओं ने मांग की कि जल्द जलमीनर की मरम्मत की जाय. नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. विभाग द्वारा सोलर जलमीनार बनाकर छोड़ दिया जाता है. खराब होने से कोई देखने नहीं आता.

चुड़कमारा एवं बागाल टोला का जलमीनार खराब

चुड़कमारा व बागाल टोला में 2 सोलर जलमीनार वर्षों से खराब पड़ा हुआ है. कई बार खराब पड़े सोलर जलमीनार की मरम्मत करने की मांग कर चुके हैं मगर आज तक इस दिशा में किसी प्रकार की पहल नहीं हुई. बुधवार को बागाल टोला के लोगों ने भी खराब पड़े सोलर जल मीनार के समीप प्रदर्शन कर नाराजगी जाहिर की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है