East Singhbhum News : पेड़ की डाली गिरने से महिला की मौत

पटमदा के कमलपुर थाना के माहलीपाड़ा गांव की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 11:44 PM

पटमदा. पटमदा के कमलपुर थाना के माहलीपाड़ा गांव निवासी वीणापाणि महतो (63) की पेड़ की डाली गिरने से मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम की है. उस समय महिला जलमीनार से पानी भरने जा रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि वीणापाणि जलमीनार से पानी लाने जा रही थी. इसी दौरान पीपल पेड़ की डाली अचानक महिला पर गिर गयी. इससे महिला बुरी तरह घायल हो गयी. लहूलुहान अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था. महिला ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अस्पताल पहुंचने में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. महिला के पति नीलकांत महतो झारखंड आंदोलनकारी थे. उनकी भी मौत कुछ साल पहले हो चुकी है. घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है. सूचना पाकर गांव पहुंचे पटमदा उत्तरी क्षेत्र के जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है