East Singhbhum News : नहीं मिला आवास योजना का लाभ, प्लास्टिक टांग कर रह रही विधवा
घाटशिला. पहाड़पुर गांव में दिव्यांग पुत्र के साथ रह रही हंसी पातर
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड के पहाड़पुर गांव की विधवा महिला हंसी पातर अपने दिव्यांग पुत्र अजय पातर के साथ काफी गरीबी के साथ जीवन यापन कर रही हैं. मां-बेटे को पेंशन और राशन तो मिल रहा है, पर अभी तक उन्हें आवास योजना का लाभ नहीं मिला है. जमीन पर प्लास्टिक तानकर किसी तरह सिर छिपाकर रह रही है. वहीं अजय पातर को दिव्यांगता प्रमाण पत्र होने के बावजूद अब तक ट्राइसाइकिल नहीं मिली है. इस कारण उसे दैनिक जीवन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. महिला ने बताया कि पीएम आवास योजना और अबुआ आवास योजना के लिए कई बार आवेदन दिया. इसके बावजूद अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है. इस संबंध में मुखिया मानसिंह हेंब्रम ने कहा कि विधवा महिला और उसका दिव्यांग बेटा आवास और ट्राइसाइकिल पाने के पात्र हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अब तक उन्हें ये सुविधाएं नहीं मिली हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जल्द ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और कल्याण पदाधिकारी से संपर्क करेंगे ताकि अजय पातर को ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया जा सके. आगामी आवास योजना में इनका नाम शामिल कर आवास भी दिलाने की कोशिश करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
