East Singhbhum News : अफवाह से बचें ग्रामीण, कानून हाथ में न लें : पंकज

मऊभंडार पुलिस ने माइक से प्रचार कर चलाया जागरूकता अभियान

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:27 PM

घाटशिला. चाकुलिया थाना क्षेत्र के जोड़सा गांव में मॉब लिंचिंग की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है. इसके तहत मंगलवार को मऊभंडार पुलिस ने क्षेत्र में माइक से प्रचार कर जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान शांति और कानून-व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार के नेतृत्व में मऊभंडार चौक, हनुमान मंदिर दाहीगोड़ा, पांच पांडव समेत विभिन्न चौक-चौराहों पर माइक से प्रचार किया गया. ग्रामीणों को अफवाहों से बचने, कानून अपने हाथ में न लेने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की. पिछले दिनों चाकुलिया में बकरी चोरी के आरोप में दो युवकों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी थी. इससे उनकी मौत हो गयी थी. इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसी उद्देश्य से पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. मऊभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि कानून अपने हाथ में न लें और किसी भी घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दें. मौके पर एसआई मनोज मुर्मू समेत पुलिस के अन्य जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है