East Singhbhum News : सड़क पर पत्थर बिछाकर छोड़ने से ग्रामीण परेशान

विधायक ने ग्रामीणों से मिलकर समस्याएं जानीं

By ATUL PATHAK | June 7, 2025 12:36 AM

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती ने शुक्रवार को कई गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं जानीं. ग्रामीणों ने जर्जर सड़क और पेयजल की समस्या बतायी. ग्रामीणों ने बताया कि मोहनपुर से रघुनाथपुर, महेशपुर से गुहियापाल व चौरंगी से महुलडांगरी तक सड़क अधूरी है. सड़कों पर पत्थर बिछाकर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने कहा कि अधिकतर गांवों में पेयजल की समस्या है. विभागीय जेई ध्यान नहीं दे रहे हैं. विधायक ने तत्काल आरइओ के कार्यपालक अभियंता से बात की. उन्होंने कहा कि बहरागोड़ा में पेयजल समस्या का जल्द समाधान किया जायेगा. अभियंता ने बताया कि फंड की कमी के कारण समस्या हो रही है. एक सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा.

विधायक ने किया आर्थिक सहयोग :

झाड़ापड़ा गांव के जोगन किस्कू के परिवार का एक सदस्य गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण सही समय पर इलाज नहीं कर पा रहा है. विधायक ने जानकारी मिलने पर जोगन किस्कू की आर्थिक मदद की. मौके पर असित मिश्रा, निर्मल दुबे, तपन ओझा, मुन्ना होता, पप्पू कर आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है