East Singhbhum News : विस्थापितों ने यूसिल रियर गेट को जामकर अयस्क ढुलाई ठप किया

विस्थापितों ने शुक्रवार को यूसिल की वादाखिलाफी के विरोध में रियर गेट जाम कर दिया. इससे अयस्क की ढुलाई पूरी तरह ठप हो गयी.

By AKASH | December 20, 2025 12:17 AM

जादूगोड़ा.

विस्थापितों ने शुक्रवार को यूसिल की वादाखिलाफी के विरोध में रियर गेट जाम कर दिया. इससे अयस्क की ढुलाई पूरी तरह ठप हो गयी. इससे कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा. आंदोलन में लगभग डेढ़ सौ विस्थापित एवं उनके परिजन शामिल हुए. इसके बाद रियर गेट से अस्पताल चौक तक करीब 50 मोटरसाइकिलों की आक्रोश रैली निकाली गयी. इसमें यूसिल विरोधी नारे लगाये गये. विस्थापितों का आरोप है कि यूसिल प्रबंधन केवल वार्ता करता है. पर मांगें पूरी नहीं करता. जोआर संगठन के नेतृत्व में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक यूसिल के रियर गेट को जाम कर दिया गया. चेतावनी दी गयी कि यदि शीघ्र मांगें नहीं मानी गयीं, तो टेलिंग पाउंड की पाइपलाइन बंद कर दी जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी यूसिल प्रबंधन की होगी.रियर गेट जाम के बाद यूसिल प्रबंधन हरकत में आया और वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन विस्थापितों ने 22 दिसंबर को वार्ता की तिथि तय की है. तय समय तक समाधान नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी है. आंदोलन के दौरान भारी संख्या में विस्थापित मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है