East Singhbhum News : बैंक से पैदल घर जा रहे दंपती को कार ने कुचला, पत्नी की मौत, पति गंभीर
पति का टीएमएच अस्पताल में चल रहा इलाज
संवाददाता, गालूडीह
एमजीएम थाना क्षेत्र के बेलाजुड़ी गांव के पास हाइवे पर बुधवार की शाम सड़क दुर्घटना में पत्नी खुकू रानी विषई (55) की मौत हो गयी. वहीं, पति रविकांत विषई गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी नारगा स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पैदल अपने घर जा रहे थे. इस दौरान घाटशिला से जमशेदपुर की ओर जा रही अनियंत्रित कार ने पीछे से कुचल दिया. खुकू रानी की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं, रविकांत का दायां पैर टूट गया. सूचना पाकर एमजीएम पुलिस पहुंची. पुलिस ने घायल रविकांत को एमजीएम अस्पताल भेजा. खुकू रानी के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया.
घटना के बाद ग्रामीणों ने कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया. कार में पति-पत्नी सवार थे, जो सुरक्षित हैं. दुर्घटना में कार भी क्षतिग्रस्त हुई है. पुलिस कार को थाना ले गयी. परिजनों ने बताया कि रविकांत को टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद बेटा फकीर विषई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. समाचार लिखे जाने तक रविकांत की हालत गंभीर बनी हुई थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
