East Singhbhum News : विद्यार्थियों को मिलेगी नि:शुल्क कोचिंग

घाटशिला : धरमबहाल पंचायत के माटीकला में केंद्र का उद्घाटन आज

By AKASH | January 1, 2026 12:19 AM

घाटशिला.

घाटशिला क्षेत्र के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गयी है. विधायक सोमेश चंद्र सोरेन के प्रयास से आरडीएस फाउंडेशन ने स्थानीय बच्चों के लिए जेपीएससी, आइआइटी व यूपीएससी जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क कोचिंग की व्यवस्था की है. पूर्व विधायक सह स्कूली शिक्षा मंत्री स्व रामदास सोरेन की जयंती पर एक जनवरी को धरमबहाल पंचायत के माटीकला में कोचिंग का उद्घाटन होगा.

पावड़ा में शिबू सोरेन व रामदास सोरेन की प्रतिमा का होगा अनावरण

पावड़ा पंचायत के फूलडुंगरी स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय में शिबू सोरेन व रामदास सोरेन की प्रतिमा का अनावरण प्रस्तावित है. कोचिंग सेंटर में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मार्गदर्शन, अध्ययन सामग्री आदि की सुविधा मिलेगी. बुधवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा चरण मुर्मू, झामुमो नेता जगदीश भकत, रूपेश सोरेन, सागर पानी, अंकुर कावड़ी समेत अन्य माटी कला परिसर पहुंचे. व्यवस्थाओं की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है