East Singhbhum News : नाकदोहा में तीन जलमीनार एक साल से खराब, 150 परिवार जल संकट में

बरसोल में विभाग की उपेक्षा से परेशान ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

By AVINASH JHA | April 18, 2025 12:04 AM

बरसोल. बहरागोड़ा प्रखंड की पाथरा पंचायत अंतर्गत नाकदोहा में सोलर आधारित तीन जलमीनार करीब एक साल से खराब है. ऐसे में पेयजल के लिए करीब 150 परिवारों को भटकना पड़ रहा है. ग्रामीण विभाग से शिकायत कर थक चुके हैं. गुरुवार को ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया. ग्रामीण माइनो मुर्मू, टुसु मुर्मू, पार्वती मुर्मू, गुरुबारी मुर्मू, पानमनी सोरेन, जबा मुर्मू, सुष्मिता बेसरा, कल्पना मुर्मू, विपिन सोरेन, जीबा मुर्मू, दशरथ मुर्मू, लागेन मुर्मू, पानताल मुर्मू, मोतीलाल मुर्मू आदि ने कहा कि लगभग दो साल पहले जलमीनार का निर्माण हुआ था. छह माह तक सुचारू रूप से पानी मिला. उसके बाद धीरे-धीरे जलमीनार खराब हो गयी. हम विभाग से कई बार मरम्मत की मांग कर चुके हैं. अभी तक इस दिशा में पहल नहीं हुई है.

पाचंडो के चापाकल से निकल रहा आयरन युक्त पानी, बीमार हो रहे लोग

बहरागोड़ा प्रखंड की बहुलिया पंचायत स्थित पाचंडो गांव के लोगों ने आरटीआइ कार्यकर्ता सह झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के जिला सचिव दिनेश महतो को ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के लगभग सभी चापाकल या बोरिंग से आयरन युक्त पानी निकलता है, जो पीने लायक नहीं है. उक्त पानी पीने से पेट संबंधी रोग हो रहे हैं. गांव के अधिकतर घरों के लोग बाहर से पानी खरीद कर पी रहे हैं. ग्रामीणों ने गांव में दो बोरिंग कराने की मांग की है. ज्ञापन में कृष्ण रंजन साव, दिनेश कुमार बारिक, शांतनु बारिक, समीर रंजन साहू, तरुण साहू, प्रवीण कुमार साहू, नीरज कांति साहू, देवाशीष बेरा आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है